Friday, August 19, 2011

जो सर्वहारा के साथ है



ना मैं नटखट कृष्ण हूँ ना मर्यादा पुरषोत्तम राम हूँ मैं तो एक आम इंसान हूँ जो सर्वहारा वर्ग के साथ है
न मैं अहिंसावादी गाँधी हूँ ना अन्ना हजारे हूँ मैं तो एक आम इंसान हूं जो सर्वहारा वर्ग के साथ है
मैं जिनके साथ हूँ वोह भगत सिंह है वो लेनिन है वो मार्क्स है वो गुएवारा है वोह एंगेल्स है वोह स्टालिन है वोह माओ है 
मैं एक आम इंसान हूँ जो सर्वहारा के साथ है जो सर्वहारा के साथ है जो सर्वहारा के साथ है
- अमित कोम्पनेरो

No comments: