Friday, March 26, 2010

धर्म और राजनीति



भारत में धर्म के नाम पे राजनीति होना कोई नई बात नहीं है इसमें मुख्य बात यह है की यह धर्म के नाम पर राजनीति होती क्यों है | कुछ पार्टियाँ अपनी राजनीति भुनाने में इन हथकंडो का भरपूर सहारा लेती है| लेकिन जनता को यह समझना चाहिए की इससे सिर्फ मानवता और इंसानियत ही ख़त्म होती है ना की हमारी दिक्कतें | कुछ पार्टियाँ तो यह भी कहती है की हिंदुस्तान में सिर्फ हिन्दुओं को रहने का हक है अगर अन्य धरम के लोग यहाँ रहे तो हिन्दू अल्पसंख्यक हो जायेंगे और दोबारा उन्ही धर्मों का राज़ होगा जो यहाँ पहले महल बनवाया करते थे जिनकी पीड़ी दर पीड़ी राज करती थी |

यह सब खोकली बातें है इनका कोई महत्त्व नहीं है ...भारत में एक बड़ी जनसँख्या जो गरीबी में बसर करती है जिसे आज तक आजादी नहीं मिली जो अपनी ज़िन्दगी सिर्फ दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए गुज़ार देती है जिसे कोई सुविधा नहीं मिली उसके लिए २६ जनवरी और १५ अगस्त का कोई महत्त्व नहीं और यह लाजमी बात भी है | क्या यह गरीब मजदूर और किसान लोग इसलिए पैदा हूए की काम करे और दो वक़्त की रोटी के लिए भी तरसें जो इनका हक है बाकी शौक तो इन्हें पता ही नहीं होते क्या है | ८४ और गोधरा दंगों में कितने बेकसूर लोगों की जान गयी लेकिन इन्हें कराने वालों का आज तक कोई बाल भी बाका नहीं कर पाया | धर्म के चक्कर में आकर भ्रष्ट पार्टिओं को वोट देने का एक कारण अशिक्षा भी है | साफ़ बात तो यह है की लोगों को मानवता पे विश्वास करना चहिये ना की धर्म की आड़ में राजनीती करने वालों का |

Thursday, March 25, 2010

WE ARE NOT PAPPU


Media and politician says to the youngsters who are not cast vote are known as PAPPU.
we are young generation of india and ofcource the future of India.
i want to ask the people who used this word for us.
why and on what basis they use this word for us?
Because we are stylish people ..we have expensive cell phones and gadgets ,we are in relation,
we like sports ,we are rocking guys..etc ?
but it doesn`t means we are foolish people..we have huge knowwledge in every field
can you tell me why we cast vote....we are not believe in these political drama
where uneducated , corrupt people are judging our future ...mostly all are corrupt ......
you(politician and media) think than you(young generation) should use "You can opt not to VOTE for ANYONE" option
http://www.pehleindia.com/DiscussionMessages.aspx?TopicId=89
then tell me whats the benefit of this option... again new candidate who are corrupt is elected.
Thats why we boycott the political drama. we are smart,intelligent and responsible ...
we dont want your suggestion....
Dont use this word for us.This is WARNING not request.
Young Generation
Long live revolution